पंप मािलकों के बीच समन्वय स्थापित करें

चोरी की घटना पर रोक लगाने व पॉकेट डिस्पोजल केस के लिए अभियान चलाने का निर्देश... मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों को सौंपा गया टास्क मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस अंचल कार्यालय में गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने वाहन चोरी व गृहभेदन की बढ़ती घटनाओं को लेकर थानाध्यक्षों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 12:43 AM

चोरी की घटना पर रोक लगाने व पॉकेट डिस्पोजल केस के लिए अभियान चलाने का निर्देश

मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों को सौंपा गया टास्क

मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस अंचल कार्यालय में गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने वाहन चोरी व गृहभेदन की बढ़ती घटनाओं को लेकर थानाध्यक्षों को टास्क दिया. उन्होंने रात्रि गश्ती को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

कहा कि नाइट पेट्रोलिंग के नाम पर खानापूर्ति नहीं चलेगी. अक्सर देखा जाता है कि नाइट पेट्रोलिंग में गाड़ी पर सिर्फ जवान रहते हैं. पदाधिकारी घर में आराम फरमाते हैं. अगर रहते भी हैं तो गाड़ी में झपकी लगाते दिखते हैं. उन्होंने वाहन चोरी व गृहभेदन की घटना पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. साथ ही बैंक, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व फाइनेंस से हो रही लूट को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा.

उन्होंने बैंक की नियमित चेकिंग करने के साथ-साथ पेट्रोल पंप, गैंस एजेंसी के संचालक सहित फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कैश ले जाते व लाने के समय उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया. इंस्पेक्टर ने लंबित कांडों के निबटारा, कांडों में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ-साथ शराब तस्करों को चिह्नित कर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वहीं पॉकेट डिस्पोजल केस के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव दुबे, पीपराकोठी के थानाध्यक्ष संजीव कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, लखौरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार,रघुनाथपुर प्रभारी संदीप कुमार व बंजरिया थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान उपस्थित थे.