1982 बैच के छात्रों ने भी की मस्ती

मोतिहारी : शहर के अकौना स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल प्रांगण में जेडएसएम (जिला स्कूल मोतिहारी) 1982 बैच के छात्र व परिवार के सदस्यों ने नये साल का जश्न मनाया. कार्यक्रम में उक्त बैच के साथी, बच्चे व परिजन शामिल हुए. यह मित्र मंडली 2018 में जिला स्कूल परिसर में दो दिवसीय मित्र मिलन समारोह आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 12:24 AM

मोतिहारी : शहर के अकौना स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल प्रांगण में जेडएसएम (जिला स्कूल मोतिहारी) 1982 बैच के छात्र व परिवार के सदस्यों ने नये साल का जश्न मनाया. कार्यक्रम में उक्त बैच के साथी, बच्चे व परिजन शामिल हुए. यह मित्र मंडली 2018 में जिला स्कूल परिसर में दो दिवसीय मित्र मिलन समारोह आयोजित कर चुका है. इस कार्यक्रम में बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार, सर्वेयर विजय कुमार, राजेश पाण्डेय, नीरज कुमार, विनय परिहार, अंजनी अशेष सहित दर्जनों की संख्या में पुराने साथी एकत्रित हुए थे.