1300 रुपये क्विंटल धान बेच रहे किसान

अब तक 11 पैक्सों ने ही शुरू की है धान खरीद... 34 किसानों से 2470 क्विंटल की गयी खरीद मोतिहारी : बाढ़ और सुखाड़ से परेशान किसान सरकारी स्तर पर धान खरीद नहीं होने के कारण स्थानीय व्यवसायियों के हाथ औने-पौने मूल्य पर धान बेचने को विवश है. धान का सरकारी मूल्य 1815-1835 रुपये प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 1:01 AM

अब तक 11 पैक्सों ने ही शुरू की है धान खरीद

34 किसानों से 2470 क्विंटल की गयी खरीद
मोतिहारी : बाढ़ और सुखाड़ से परेशान किसान सरकारी स्तर पर धान खरीद नहीं होने के कारण स्थानीय व्यवसायियों के हाथ औने-पौने मूल्य पर धान बेचने को विवश है. धान का सरकारी मूल्य 1815-1835 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि किसान 1300-1400 रुपये क्विंटल व्यवसायियों से बेच रहे हैं. कहीं-कहीं तो 1200 रुपये भी धान की बिक्री हो रही है.
वैसे विभाग का दावा है कि 11 पैक्सों द्वारा धान की खरीद की जा रही है, जो अब तक 2470 क्विंटल 34 किसानों से खरीद हुई है. वहीं पिछले वर्ष अब तक 3069 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी थी. धान खरीद में पैक्स चुनाव भी बाधक बनी. करीब 270 पैक्सों में चुनाव था, जिसके कारण धान खरीद बाधित हुई. चुनाव संपन्न हुआ है अब प्रक्रिया में तेजी आयेगी.