पुलिस वालों को जख्मी करने वाला गिरफ्तार
मोतिहारी : बलुआ टाला ओवरब्रिज के पास पुलिस पदाधिकारी व जवानों पर हमला करने वाले अमित कुमार सहित उसके आठ-दस अज्ञात हमलवारों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने अमित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वह पताही थाने के मिश्रा टोली का रहने वाला है.... नागरिकता संशोधन कानून के […]
मोतिहारी : बलुआ टाला ओवरब्रिज के पास पुलिस पदाधिकारी व जवानों पर हमला करने वाले अमित कुमार सहित उसके आठ-दस अज्ञात हमलवारों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने अमित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वह पताही थाने के मिश्रा टोली का रहने वाला है.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को आयोजित विशाल रैली में ओवरब्रिज के पास ड्यूटी में तैनात जमादार शमीम अहमद और सिपाही रामाशीष राय पर सहयोगियों के साथ मिल हमला किया था. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि जमादार शमीम के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.
जमादार शमीम ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि रैली को लेकर ओवरब्रिज के पास ड्यूटी में तैनात था. एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो ओवरब्रिज पर चढ़ने की कोशिश की. रोकने पर दो युवक बाइक से उतर गया, जबकि एक युवक गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी.
उसके सहयोग में आठ-दस लड़के पहुंच मारपीट करने लगे. बाइक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसने खूद को महाकाल ग्रुप का सदस्य बताते हुए पुलिस वालों को जान से मारने की धमकी दी. आगे बताया है कि छानबीन में यह बात सामने आयी अमित दंगा भड़काने की नियत से वह रैली में सम्मलित होने की फिराक में था.
