प्रेमजाल में फंसा ऐंठे लाखों रुपये, मांगा तो मरवा दी गोली

थरघटवा में गोली से घायल युवक ने पुलिस को दिया बयान... घोड़ासहन की मनीषा व उसके पति की साजिश का हुआ खुलासा पुलिस ने तीन युवकों को लिया हिरासत में, चल रही पूछताछ मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के लालबेगिया पुल थरघटवा के समीप सोमवार की रात घोड़ासहन के राकेश कुमार को हत्या की नियत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 12:59 AM

थरघटवा में गोली से घायल युवक ने पुलिस को दिया बयान

घोड़ासहन की मनीषा व उसके पति की साजिश का हुआ खुलासा

पुलिस ने तीन युवकों को लिया हिरासत में, चल रही पूछताछ

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के लालबेगिया पुल थरघटवा के समीप सोमवार की रात घोड़ासहन के राकेश कुमार को हत्या की नियत से गोली मारी गयी थी. घटना के पीछे घोड़ासहन की मनीषा देवी व उसके पति रंजीत जायसवाल का हाथ बताया जा रहा है. शहर के ज्ञानबाबू चौक पर मनीषा का मायके है. रंजीत व मनीषा नेपाल में रहकर कपड़ा का कारोबार करते हैं. राकेश का भी नेपाल में कपड़ा का होलसेल का कारोबार है.

पुलिस छानबीन में जो बातें सामने आयी हैं, उसके अनुसार नेपाल में कपड़े के कारोबार के दौरान मनीषा व राकेश एक-दूसरे के करीब आये. दोनों के रिश्ते गहरे हो गये. मनीषा ने इसका फायदा उठाया और राकेश से पैसा ऐंठना शुरू कर दिया. मनीषा के प्यार चक्कर में राकेश अपनी सारी कमाई उसपर लुटाने लगा. धीरे-धीरे उसका कारोबार चौपट हो गया.

जबकि, मनीषा व उसके पति का बिजनेस फलने-फूलने लगा. बाद में राकेश नेपाल में फेरी का काम शुरू किया. उसने मनीषा से अपना पैसा मांगा तो वह टालमटोल करने लगी. काम छोड़ राकेश अपने घर घोड़ासहन चला आया. कुछ महीनों से घोड़ासहन में था. चार दिन पहले मोबाइल पर मनीषा व राकेश के बीच पैसे को लेकर कहासुनी थी. उसने राकेश से कहा था कि दो लड़के को चालिस हजार रुपये लेकर भेज रही हूं, उससे जाकर पैसा ले लेना. उन्हीं दोनों लड़कों से सोमवार की शाम पैसा लेने राकेश आया था, जहां उसे गोली मारी गयी.