पूर्वी चंपारण : गिरफ्तार अपराधियों का खुलासा, यूपी के विधायकपुत्र की पटना में करनी थी हत्या

बेतिया के एक राजनेता के इशारे पर होनी थी हत्या अरेराज (पूर्वी चंपारण) : पहाड़पुर की माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 2.97 लाख की लूट में गिरफ्तार तीनों अपराधी उत्तर प्रदेश के एक विधायकपुत्र की हत्या करने की फिराक में थे. विधायकपुत्र पटना में रहकर पढ़ता है. उसकी हत्या के लिए एक राजनेता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 9:59 AM
बेतिया के एक राजनेता के इशारे पर होनी थी हत्या
अरेराज (पूर्वी चंपारण) : पहाड़पुर की माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 2.97 लाख की लूट में गिरफ्तार तीनों अपराधी उत्तर प्रदेश के एक विधायकपुत्र की हत्या करने की फिराक में थे.
विधायकपुत्र पटना में रहकर पढ़ता है. उसकी हत्या के लिए एक राजनेता ने 50 लाख रुपये देने का वादा किया था. विधायक पुत्र की हत्या की सेटिंग को लेकर हुई बातचीत अपराधियों के मोबाइल में रिकॉर्ड है. गिरफ्तार अपराधियों में पहाड़पुर लखनीपुर का गुलशन कुमार, लड्डु उर्फ मौसम कुमार के अलावा एक डॉक्टर का पुत्र कोटवा मच्छरगांवा निवासी शिवम तिवारी है. उसके पास से एक पिस्टल व दो गोलियां बरामद हुई हैं. अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जेल में बंद विशाल से राजनेता ने किया था संपर्क
यूपी के विधायकपुत्र की हत्या के लिए बेतिया के एक राजनेता ने मोतिहारी जेल में बंद विशाल से संपर्क किया था. विशाल के कहने पर गुलशन हत्या करने के लिए तैयार था. विशाल व गुलशन के बीच बातचीत का ऑडियो क्लीप पुलिस को हाथ लगा है. पुलिस विशाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वह रघुनाथपुर का रहने वाला है.