दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव को किया गायब

मोतिहारी : छतौनी थाने के छोटाबरियापुर मोहल्ला में ससुराल वालों ने दहेज के लिए सबिता देवी की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गायब कर दिया. सूचना पर मायके वाले पहुंचे तो सभी घर छोड़ फरार थे.... घटना को लेकर सबिता के भाई डुमरियाघाट थाने सेमुआपुर के अवधेश सहनी ने छतौनी थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 1:29 AM

मोतिहारी : छतौनी थाने के छोटाबरियापुर मोहल्ला में ससुराल वालों ने दहेज के लिए सबिता देवी की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गायब कर दिया. सूचना पर मायके वाले पहुंचे तो सभी घर छोड़ फरार थे.

घटना को लेकर सबिता के भाई डुमरियाघाट थाने सेमुआपुर के अवधेश सहनी ने छतौनी थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बहनोई संजय सहनी, उसके पिता नारायण सहनी व मां को आरोपित किया है. बताया कि चार वर्ष पहले सबिता की शादी संजय सहनी के साथ हुई थी. शादी के दो साल बाद दहेज में बाइक की मांग को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. उसने फोन कर कई बार इसकी शिकायत की. 18 दिसंबर को सूचना मिली कि ससुराल वाले ने सबिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया है.
सूचना मिलने पर परिवार वालों के साथ पहुंचा तो घर में ताला लगा हुआ था. आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने अपनी जुबान नहीं खोली. अवधेश ने आशंका जतायी है कि उक्त तीनों लोगों ने सबिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया है या फिर जला कर साक्ष्य को मिटा दिया है. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जायेगी.