साहिल हत्याकांड में फाॅरेंसिक टीम ने की जांच, लिया सैंपल

तुरकौलिया : पॉलिटेक्निक के छात्र साहिल हत्याकांड में गुरुवार को क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के गदरिया मोड़ स्थित कांवरिया आश्रय पहुंची. इसी आश्रय में साहिल तिवारी की निर्मम हत्या चाकू से गला रेतकर मामा नितेश तिवारी द्वारा कर दी गयी थी.... घटनास्थल पर पहुंचे टीम ने करीब एक घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 12:37 AM

तुरकौलिया : पॉलिटेक्निक के छात्र साहिल हत्याकांड में गुरुवार को क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के गदरिया मोड़ स्थित कांवरिया आश्रय पहुंची. इसी आश्रय में साहिल तिवारी की निर्मम हत्या चाकू से गला रेतकर मामा नितेश तिवारी द्वारा कर दी गयी थी.

घटनास्थल पर पहुंचे टीम ने करीब एक घंटे तक गहन जांच की. इस दौरान हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े सहित खून के धब्बे को संकलन किया. वहीं बोरी में रखा खून से रंगा कपड़े एकत्र किया. ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया है कि टीम ने घटनास्थल से सभी नमूनों को एकत्र कर अपने साथ ले गयी.