नौकरी दिलाने के नाम पर लिया पैसा मांगने गये युवक की पिटाई

मोतिहारी :संग्रामपुर के मुरली गांव में सीआरपीएफ जवान दीपक कुमार सिंह से नौकरी के लिए दिये गये 28 लाख रुपये मांगने पहुंचे युवक को रंगदार बता उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी. रंगदारी मांगने का आरोप लगा उसे बंधक बना पीटा गया. उसकी पिटाई देख साथ गये एक युवक ने भाग कर अपनी जान बचायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 2:01 AM

मोतिहारी :संग्रामपुर के मुरली गांव में सीआरपीएफ जवान दीपक कुमार सिंह से नौकरी के लिए दिये गये 28 लाख रुपये मांगने पहुंचे युवक को रंगदार बता उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी. रंगदारी मांगने का आरोप लगा उसे बंधक बना पीटा गया. उसकी पिटाई देख साथ गये एक युवक ने भाग कर अपनी जान बचायी.

सूचना पर पुलिस ने पहुंच मामले की तहकीकात की तो नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया. पिटाई से घायल युवक पप्पू शर्मा तुरकौलिया का रहने वाला है, जबकि उसके साथ गये विनोद कुमार शर्मा मोतिहारी के छतौनी बढ़ई टोला का रहने वाला है. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पप्पू व विनोद का कहना है कि उनके पास दीपक को नौकरी के लिए पैसे देने का सबूत है.
15 लाख रुपये दीपक व उसकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करने की बात दोनों कर रहे हैं. विनोद ने पुलिस को दियेआवेदन में बताया है कि दीपक ने सीआरपीएफ अधिकारियों के पास अपनी पहुंच बता नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से पैसा लिया था. जब नौकरी नहीं लगी तो उससे हमलोगों ने पैसा वापस मांगा. उसके पिता रामप्रवेश सिंह पैसा देने के लिए शनिवार को बुलाया था.
मुरली गांव पहुंचे तो रामप्रवेश सिंह घर पर नहीं थे. उनका पुत्र अमित अनाप-शनाप बोलने लगा. उसके बाद दरवाजे पर आकर रंगदारी मांगने का आरोप लगा पप्पू को पकड़ लिया. उसकी जमकर धुनाई कर दी. वहीं, अमित ने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर आकर दोनों रंगदारी मांग रहे थे. विरोध करने पर घर में घुस मारपीट कर लूटपाट करने की कोशिश की. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक कार जब्त की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.