सदर में इलाजरत कैदी की मौत

मोतिहारी :सदर अस्पताल में ईलाजरत केंद्रीय कारा के बंदी सुखाड़ी उर्फ मनोज राम की मौत सोमवार को हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. इधर, शव का पोस्टमार्टम करा कर अस्पताल प्रबंधन ने उसके परिजनों को सौंप दिया. चिकित्सकों ने बताया कि उसका शरीर पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 12:44 AM

मोतिहारी :सदर अस्पताल में ईलाजरत केंद्रीय कारा के बंदी सुखाड़ी उर्फ मनोज राम की मौत सोमवार को हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. इधर, शव का पोस्टमार्टम करा कर अस्पताल प्रबंधन ने उसके परिजनों को सौंप दिया. चिकित्सकों ने बताया कि उसका शरीर पूरी तरह से अल्कोहलिक हो गया था.

जानकारी के अनुसार सुखाड़ी अवैध शराब की तस्करी करता था. 31 जुलाई को उसके घर हरिजन टोली में छापेमारी की गयी, जहां से वह फरार हो गया था. पुलिस ने उक्त स्थल से शराब भी जब्त की थी. तीन अगस्त को सुगौली पुलिस ने गिरफ्तार कर केंद्रीय कारा ले गयी. उसकी स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जेल प्रशासन ने यह कहते हुए वापस कर दिया कि उसका इलाज पहले कराये. ठीक होने के बाद जेल भेजा जायेगा.
सुगौली पुलिस ने अपने अभिरक्षा में नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराय, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया. बोर्ड में डाॅ. आरके वर्मा, डाॅ. सुरेश कुमार सिंह, डाॅ. मनोज कुमार सिंह शामिल थे. पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस चालकों की हड़ताल के कारण अस्पताल प्रबंधक भारत भूषण ने निजी एंबुलेंस के माध्यम से उसके घर भेजा दिया. इधर, चिकित्सकों ने बताया कि उसके शरीर में अल्कोहल व नशे के सुई का जहर फैल गया था.