करेंट से युवक की मौत
सुगौली : थाने क्षेत्र के कनिहार गांव में शुक्रवार को करेंट से एक युवक की मौत हो गई. युवक वार्ड 5 कनिहार निवासी राजीव सिंह का पुत्र अशोक सिंह (35) था. इससे आक्रोशित ग्रामीणों विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.... उनका कहना था कि पूरे गांव में बिजली का तार बदहाल है. इसके पूर्व भी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
April 13, 2019 1:31 AM
सुगौली : थाने क्षेत्र के कनिहार गांव में शुक्रवार को करेंट से एक युवक की मौत हो गई. युवक वार्ड 5 कनिहार निवासी राजीव सिंह का पुत्र अशोक सिंह (35) था. इससे आक्रोशित ग्रामीणों विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
...
उनका कहना था कि पूरे गांव में बिजली का तार बदहाल है. इसके पूर्व भी बिजली के टूटे तार के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में अशोक के बड़े भाई इंदल सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. बताया कि अशोक घर से निकला था तभी घर के आगे बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में वह आ गया. पड़ोसियों के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हुए. आनन-फानन में लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र, एसआई नैमुद्दीन खान व पुलिस बल पीएचसी पहुंच घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें...
January 14, 2026 4:50 PM
January 6, 2026 4:27 PM
January 5, 2026 8:38 PM
January 5, 2026 8:07 AM
राम जानकी कॉरिडोर से चमकेगा मोतिहारी, 40 गांवों से होकर गुजरेगी, विराट रामायण मंदिर का भी होगा दर्शन
December 30, 2025 5:29 PM
December 29, 2025 5:51 PM
December 29, 2025 5:21 PM
December 29, 2025 4:54 PM
December 20, 2025 5:21 PM
December 19, 2025 7:51 PM
