बिहार : मोतिहारी में स्कूल शिक्षक की पिटाई से नर्सरी क्लास के छात्र की मौत

मोतिहारी :बिहारके मोतिहारीमें मुफस्सिल थाने के गोढवा बेंगहा स्थित एक निजी स्कूल मे नर्सरी के छात्र सूरज कुमार की पिटाई से मौत हो गयी. वह स्कूल के छात्रावास मे रहकर पढ़ता था. उसका बड़ा भाई दीपक भी उसी स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ता है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षक की पिटाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 8:39 PM

मोतिहारी :बिहारके मोतिहारीमें मुफस्सिल थाने के गोढवा बेंगहा स्थित एक निजी स्कूल मे नर्सरी के छात्र सूरज कुमार की पिटाई से मौत हो गयी. वह स्कूल के छात्रावास मे रहकर पढ़ता था. उसका बड़ा भाई दीपक भी उसी स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ता है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षक की पिटाई से सूरज की मौत हुई है.

मृतक केसरिया चैनपुर निवासी नंदकिशोर साह का पुत्र था. घटना के बाद अस्पताल मे शव छोड़ शिक्षक फरार हो गये. अस्पताल पहुंच परिजनों ने सूरज के शरीर पर जख्म देख बदहवास हो गये. अस्पताल मे हंगामा शुरू कर दिया. थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. आवेदन मिलने पर आगे कि कार्रवाई की जायेगी.