19 अप्रैल को केसरिया नपं का होगा चुनाव

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के केसरिया नगर पंचायत का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. इसके पूर्व मतदाता सूची विखंडन व नई कार्यकारिणी गठन को ले राज्य निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल को चुनाव की घोषणा कर दी है. मतगणना 21 अप्रैल को होगी. इसके पूर्व नये वोटरों का नाम एक जनवरी 2018 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2018 12:46 AM

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के केसरिया नगर पंचायत का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. इसके पूर्व मतदाता सूची विखंडन व नई कार्यकारिणी गठन को ले राज्य निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल को चुनाव की घोषणा कर दी है. मतगणना 21 अप्रैल को होगी. इसके पूर्व नये वोटरों का नाम एक जनवरी 2018 को मानते हुए जोड़ने की प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हो जायेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चुनावी प्रक्रिया के बाद नामांकन व मतदान होगा.

इधर चुनाव की घोषणा के साथ 11 वार्ड वाले केसरिया नगर पंचायत में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. संभावित प्रत्याशियों ने वोटरों से संपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है.

आज से शुरू होगा मतदाता सूची का विखंडन
मतदाता सूची का
अंतिम प्रकाशन 21
मार्च को
एक नजर वोटर सूची विखंडन पर
17-23 फरवरी- मतदाता सूची का विखंडन
24 फरवरी से नौ मार्च-वोटर सूची का प्रकाशन
24 फरवरी से नौ मार्च-दावा आपत्ति का निष्पादन
19 मार्च-नये वोटर सूची का प्रविष्टि कार्य
21 मार्च- मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
चुनाव प्रक्रिया
23-31 मार्च – नामांकन पत्र होगा दाखिल
02 अप्रैल- नामांकन पत्रों की संविक्षा
05 अप्रैल- नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन
19 अप्रैल- मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक
21 अप्रैल- मतगणना व परिणाम की घोषणा

Next Article

Exit mobile version