मछली व्यवसायी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बासमनपुर गांव में मछली व्यवसायी ढोड़ा सहनी से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी. वह मछली पालन को छह साल के लिए मत्स्यजीवी सहयोग समिति के माध्यम से झील बंदोबस्त कराया था. तब से झील में मछली पालन कर उसे बेचता था. सोमवार को झील में मछली मारने गया था. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2018 2:48 AM

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बासमनपुर गांव में मछली व्यवसायी ढोड़ा सहनी से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी. वह मछली पालन को छह साल के लिए मत्स्यजीवी सहयोग समिति के माध्यम से झील बंदोबस्त कराया था. तब से झील में मछली पालन कर उसे बेचता था. सोमवार को झील में मछली मारने गया था. इस दौरान कुछ लोग झील पर आकर पांच लाख की रंगदारी की मांग करते हुए गाली-गलौज की. विरोध करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया. घटना को लेकर उसने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने ग्रामीण चुमन सहनी, गुड्डू सहनी, नारायण सहनी,अशोक सहनी व जतन सहनी सहित 11 लोगों को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version