नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेन्द्र ने कहा, देश को मेरी जरूरत

रक्सौल : नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह ने शनिवार को प्रेस को दिये एक बयान में कहा है कि अब ऐसा लगता है कि देश को उनकी जरूरत है. देश के लिए अब नेतृत्व लेने की आवश्यकता है. काठमांडू में शनिवार को भाईटीका त्योहार के मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व राजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 6:22 AM

रक्सौल : नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह ने शनिवार को प्रेस को दिये एक बयान में कहा है कि अब ऐसा लगता है कि देश को उनकी जरूरत है. देश के लिए अब नेतृत्व लेने की आवश्यकता है. काठमांडू में शनिवार को भाईटीका त्योहार के मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व राजा श्री शाह ने कहा कि वे देश का नेतृत्व और जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार है.

एक जिम्मेवार नागरिक की हैसियत से देश की चिंता और ख्याल होना स्वभाविक है. ऐसे में जो परिस्थिति है उससे लगता है कि मुझे नेतृत्व संभालना होगा. उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी देश की ऐसी स्थिति है कि हम गोदावरी व मखमली फूल की खुश्बू की जगह कागज के फूल से सुगंध लेने की कोशिश कर रहे है. मैं देश का नेतृत्व लेने के लिए तैयार हुं, लेकिन सबका चाहना हो तो. उन्होंने कहा कि अब तक देश कोई बेहतर नेतृत्व नहीं मिल सका है. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश की परिस्थिती व मांग को देखकर लगता है कि अब सत्ता में राजतंत्र की वापसी जरूरी है. उन्होंने देशवासियों से अपील की.