बूढ़ी गंडक में समा सकती है दर्जनों का जान
मधुबन : नरहरपकड़ी पुल पर बड़े व भारी वाहनों के गुजरने पर लगी रोक बेअसर साबित हो रहा है, जिससे कई लोगों की जिंदगियां खतरे में पड़ सकती है. बूढ़ी गंडक नदी के नरहरपकड़ी पुल के दक्षिणी पहुंच पथ में तीसरे दिन भी कटाव जारी है. नदी पहुंच पथ के सामने तक पश्चिम दिशा से […]
मधुबन : नरहरपकड़ी पुल पर बड़े व भारी वाहनों के गुजरने पर लगी रोक बेअसर साबित हो रहा है, जिससे कई लोगों की जिंदगियां खतरे में पड़ सकती है. बूढ़ी गंडक नदी के नरहरपकड़ी पुल के दक्षिणी पहुंच पथ में तीसरे दिन भी कटाव जारी है. नदी पहुंच पथ के सामने तक पश्चिम दिशा से आ गयी है, जिससे कभी भी पहुंच पथ नदी में विलीन हो सकता है. पानी घटने के बाद कटाव में तेजी आ गया है.इधर.नेपाल के तराई ईलाकों में हो रही मूसलाधार के बाद नदियां फिर से उफना सकती है.
जिससे के बाद हालात पर काबू पाना संभव भी नहीं हो. हालांकि पहुंच पथ को सुरक्षित रखने में एनएच 104 का निर्माण कार्य करा रही जेके एम इंफ्रा लिमिटेड के कर्मी 16 दिनों से लगे है.बड़े व भारी वाहनों के लगातार गुजरने कटाव नियंत्रण में परेशानी आ रही है.गुरुवार को कटाव तेज होने 12 घंटे तक बड़े वाहनों के परिचालन बंद रहने के बाद बड़े वाहन मनमानी पूर्वक गुजरने लगी. जिसे रोकने वाला कोई नहीं है. बड़े वाहनों के गुजरने के दौरान बड़ी घटना सामने आ सकती है.
