शहर में दो दिवसीय जीएसटी रजिस्ट्रेशन शिविर आज से

मोतिहारी : हिंदी बाजार व्यवसायी संघ द्वारा दो दिवसीय जीएसटी रजिस्ट्रेशन शिविर मंगलवार से श्याममंदिर के पास आमोद चौरसिया के मकान में आयोजित की गयी है. रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है और शिविर में रजिस्ट्रेशन एवं परामर्श के लिए प्रमोद पटेल उपस्थित रहेंगे. जानकारी संघ के सचिव रामभजन ने दी.शिविर का उदघाटन एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 3:14 AM

मोतिहारी : हिंदी बाजार व्यवसायी संघ द्वारा दो दिवसीय जीएसटी रजिस्ट्रेशन शिविर मंगलवार से श्याममंदिर के पास आमोद चौरसिया के मकान में आयोजित की गयी है. रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है और शिविर में रजिस्ट्रेशन एवं परामर्श के लिए प्रमोद पटेल उपस्थित रहेंगे. जानकारी संघ के सचिव रामभजन ने दी.शिविर का उदघाटन एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव करेंगे. वही अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बताया कि शिविर में व्यवसायी रजिस्ट्रेशन के लिए पैन कार्ड,आधार कार्ड, फोटो, दुकान का किरायनामा, बिजली बिल, बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट या पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति

लेकर आयेंगे. शिविर को सफल बनाने में तारकेश्वर प्रसाद, सम्मी कुमार, विजय कुमार, सुभाष टिवड़ेवाल, हरिश कुमार, विनोद कुमार, नितेश बाजोरिया, मुन्ना कुमार, श्यामप्रकाश साह व विक्की कुमार आदि जुटे हुए हैं.
इंस्पेक्टर जनरल ने किया जार्जऑरवेज के जन्मस्थल का निरीक्षण : मोतिहारी. वन विभाग के इंस्पेक्टर जेनरल डाॅ एसके सिन्हा ने सोमवार को गोपाल साह के छात्रावास परिसर में स्थित महान लेखक जार्ज ऑरवेल के जन्मस्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारियां हासिल की. कहा कि इस स्थल को अंतरराष्ट्रीय स्थल पर विकसित करने की जरूरत है. मौके पर रोटरी क्लब के देवप्रिय मुखर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे.