उदापट्टी में महिला की काटी चोटी घटना के बाद ग्रामीण दहशत में
पुलिस को दी गयी जानकारी... सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव में महिला की चोटी काटने की घटना सामने आयी है़ इससे क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों में दहशत का माहौल बन गया है़ चोटी काटने का मामला गांव की ही सुनीता देवी के साथ हुआ है़ इस बाबत उक्त महिला ने बताया […]
पुलिस को दी गयी जानकारी
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव में महिला की चोटी काटने की घटना सामने आयी है़ इससे क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों में दहशत का माहौल बन गया है़ चोटी काटने का मामला गांव की ही सुनीता देवी के साथ हुआ है़ इस बाबत उक्त महिला ने बताया कि वह आम दिनों की तरह शुक्रवार की रात घर का काम निबटाने के बाद बाहर दलान पर सोने चली गयी़ उसके साथ पति विंदेश साह व बच्चों के साथ सोयी थी़ दलान के आसपास घर के और भी लोग सोये हुए थ़े वहीं सुबह उठने पर
उदापट्टी में महिला
जब वह बाल संवारने गयी, तो सिर पर थोड़ी-सी जगह का बाल छिला हुआ था़ इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी़ घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी़ देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण जुट पड़े. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी़ घटना के बाबत ग्रामीण सुनील पासवान, उमा मिश्र, बबली पासवान, गणोशी साह आदि ने बताया कि पहले तो उन लोगों को विश्वास नहीं हुआ़ मगर जब उन्होंने घर आकर महिला के सिर को देखा, तो इसे देख अचंभित रह गये.
