घर का ताला तोड़ एक लाख की संपत्ति चोरी

मोतिहारी : शहर के चांदमारी मोहल्ला में चोरों ने मधुरानी देवी के मकान का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब एक लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना को लेकर मधुरानी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि गुरुवार को छठ्ठी समारोह में सपरिवार लक्ष्मीपुर गयी थी.इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 6:43 AM

मोतिहारी : शहर के चांदमारी मोहल्ला में चोरों ने मधुरानी देवी के मकान का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब एक लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना को लेकर मधुरानी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि गुरुवार को छठ्ठी समारोह में सपरिवार लक्ष्मीपुर गयी थी.इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ दस हजार कैश सहित करीब एक लाख का आभूषण चुरा लिया. शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी. शनिवार को घर पहुंच देखा तो सारा समान बिखरा था. गोदरेज के आलमीरा से कैश व आभूषण गायब था. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.