बारिश से शहर के कई मोहल्लों में पानी भरा

शहर के कई वार्डों में लगा पानी... चांदमारी चौक के समीप सहित कई इलाकों में बाढ़ जैसा नजारा नालों की उड़ाही नहीं होने से बढ़ा जलजमाव मोतिहारी : पिछले 24 घंटों से हो रही रूक-रूक कर मूसलधार बारिश ने नगर की सूरत बिगाड़ दी है. पहली ही बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 4:24 AM

शहर के कई वार्डों में लगा पानी

चांदमारी चौक के समीप सहित
कई इलाकों में बाढ़ जैसा नजारा
नालों की उड़ाही नहीं होने से
बढ़ा जलजमाव
मोतिहारी : पिछले 24 घंटों से हो रही रूक-रूक कर मूसलधार बारिश ने नगर की सूरत बिगाड़ दी है. पहली ही बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी है. एक तरफ जहां कई वार्डों में पानी जमा हो गया है, तो दूसरी तरफ चांदमारी चौक के समीप सड़क पर बाढ़ जैसा नजारा है. पानी निकासी नहीं होने व नालों की उड़ाही समय पर नहीं किये जाने के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है. शहर के मेन रोड, अस्पताल रोड, धर्मसमाज रोड सहित दर्जनों नालों की उड़ाही नहीं की गयी है.
श्रीकृषण नगर, चीकपट्टी, खुदानगर, अगरवा व खुशबू नगर आदि मुहल्लों की हालत बदतर हो गयी है. चांदमारी मुहल्ला में पानी निकासी का कोई संसाधन नहीं होने के कारण सड़क जलमग्न हो गया है.
रैक प्वाइंट के आसपास निकल रही प्याज की बदबू : बारिश के कारण रैक प्वाइंट के पास फेंके गये प्याज पूरी तरह खराब हो गयी है और उसमें से बदबू निकलना शुरू हो गया है. सड़क से गुजरने वाले लोग अपनी नाक पर रूमाल रखकर गुजर रहे हैं. चंचल बाबा के मठ के सामने से लेकर गुमटी तक प्याज की बदबू आ रही है.