ससुराल गये युवक पर किया जानलेवा हमला

लखौरा थाने के गोढ़िया गांव की घटना... मोतिहारी : लखौरा थाना के गोढिया गांव में पत्नी ने मायके वालों के साथ मिल कर पति ललन कुमार को पहले बेरहमी से पीटा, उसके बाद हत्या की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल ललन चिरैया थाना के मदिलवा गांव का रहने वाला है. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 4:21 AM

लखौरा थाने के गोढ़िया गांव की घटना

मोतिहारी : लखौरा थाना के गोढिया गांव में पत्नी ने मायके वालों के साथ मिल कर पति ललन कुमार को पहले बेरहमी से पीटा, उसके बाद हत्या की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल ललन चिरैया थाना के मदिलवा गांव का रहने वाला है. वह पत्नी की बिदाई कराने ससुराल गया था. ससुराल से जान बचा कर घर खून से लथपथ घर पहुंचा, जहां परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. घटना को लेकर उसने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी निक्की देवी घर से 52 हजार कैश व करीब एक लाख का आभूषण चुरा मायके फरार हो गयी.
इसकी जानकारी हुई तो ललन ससुराल पहुंच पत्नी से कैश व आभूषण लेकर साथ चलने को कहा. बिदाई की बात सुन कर ससुराल वाले भड़क गये. कहने लगे कि निक्की अब तुम्हारे साथ नहीं जायेगी. उसने विरोध किया तो पत्नी निक्की के साथ सास इंदू देवी, शुभनारायण राय, जवाहर राय, झुन्ना कुमार मिंटू कुमार, शोभा देवी, नितेश कुमार, लालबाबू राय ने मिल कर बेरहमी से पीटा. हत्या की नियत से धारदार हथियार से मार घायल कर दिया. पॉकेट से 50 हजार कैश, मोबाइल व गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए लखौरा थाना भेजा जायेगा.