स्ट्रीट वेंडर को नप जारी करेगी आइडीकार्ड
एक जुलाई को मेगा शिविर का... होगा आयोजन मोतिहारी : शहर के स्ट्रीट वेंडर को आइडी कार्ड जारी होगा. नप प्रशासन फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र मुहैया करायेगा. आइडीकार्ड स्ट्रीट वेंडर कमेटी से संबंद्ध फुटपाथ दुकानदारों को दिया जायेगा. एक जुलाई को आइडी कार्ड वितरण सहित स्वच्छता मिशन के योजनाओं के दिशा में क्रियान्वयन को […]
एक जुलाई को मेगा शिविर का
होगा आयोजन
मोतिहारी : शहर के स्ट्रीट वेंडर को आइडी कार्ड जारी होगा. नप प्रशासन फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र मुहैया करायेगा. आइडीकार्ड स्ट्रीट वेंडर कमेटी से संबंद्ध फुटपाथ दुकानदारों को दिया जायेगा. एक जुलाई को आइडी कार्ड वितरण सहित स्वच्छता मिशन के योजनाओं के दिशा में क्रियान्वयन को लेकर मेगा शिविर आयोजित की गयी है. उक्त तिथि को दिन के 12 बजे नगर भवन में मेगा शिविर का आयोजन होगा. इसकी जानकारी देते हुए नप कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम ने बताया कि मेगा शिविर के मौके पर स्ट्रीट वेंडर को आइडी कार्ड मुहैया करायी जायेगी.
वही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना के लिए चयनित 45 चिह्नित लाभुकों को कार्यादेश दिया जायेगा. शिविर में प्रधानमंत्री शहरी विकास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि विमुक्त की जायेगी. कहा कि मेगा शिविर में नगर विधायक प्रमोद कुमार, सभापति अंजू देवी, उपसभापति सहित सभी वार्ड को भाग लेने का आमंत्रण पत्र भेजी गयी है.
उधर, शहर के वार्डवार डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहक की नयी व्यवस्था बहाल होगी. इसको ले नप प्रशासन ने 39 रिक्शा का क्रय किया है. बताया कि शुक्रवार को वार्डवार वितरण किया जायेगा.
जिसके बाद शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहन की व्यवस्था बहाल करायी जायेगी.
