डंपर से कुचलने से साइकिल सवार युवक की मौत

चौसा-मोहनियां हाईवे पर तिवाय मोड़ के पास हुआ हादसा

By Prabhat Khabar Print | April 2, 2024 5:45 PM

चौसा.

प्रखंड क्षेत्र के चौसा-मोहनियां हाइवे पर राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय मोड़ के पास मंगलवार की अहले सुबह तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही युवक मोहित कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना सुबह 5:30 बजे की है. घटना के बाद डंफर समेत चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस चालक का पता लगाने में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि प्रखंड के रामपुर पंचायत के तिवाय गांव निवासी उमेश बैठा का 18 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार पास के ईंट भट्ठे पर प्रतिदिन सुबह साइकिल से जाया करता था. मंगलवार की अहले सुबह घर से साइकिल से ईंट भठ्ठे पर जाने के लिए निकला था और हाइवे पर जैसे ही तिवाय मोड़ के समीप वह पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने उसे कुचल कर रौंद दिया. चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. कुछ ही देर बाद गांव के लोग टहलने के लिए जब निकले तो उसके शव को देखा. इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. पुलिस द्वारा अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी खोज की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version