Buxar News : युवाओं से किया सिविल डिफेंस वालंटियर बनने का आह्वान

माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर के युवाओं से सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में नामांकन करने का आह्वान किया जा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 15, 2025 10:37 PM

बक्सर. माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर के युवाओं से सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में नामांकन करने का आह्वान किया जा रहा है. यह राष्ट्रव्यापी पहल युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. इस अभियान का मुख्य लक्ष्य एक प्रशिक्षित, उत्तरदायी और मजबूत वालंटियर बल तैयार करना है जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य संकट के समय नागरिक प्रशासन को सहयोग दे सके. जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में देश को एक मज़बूत समुदाय-आधारित आपदा प्रतिक्रिया तंत्र की आवश्यकता है और सिविल डिफेंस वालंटियर इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं. ये वालंटियर बचाव और निकासी कार्य, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन देखभाल, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और पुनर्वास कार्यों में प्रशासन की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि माय भारत इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है और अपने ऊर्जावान वालंटियर नेटवर्क सहित अन्य युवाओं से भी पंजीकरण करने की अपील कर रहा है. इस पहल के माध्यम से युवाओं में नागरिक उत्तरदायित्व, अनुशासन और संकट की घड़ी में कार्य करने की व्यावहारिक क्षमता विकसित होगी. इच्छुक युवा https://mybharat.gov.in पोर्टल पर जाकर आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं. यह राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी का सशक्त अवसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है