Buxar News: मां कामाख्या धाम से घर लौट रहे चौसा के युवक की रॉड से पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिलान्तर्गत गहमर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी
चौसा
. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिलान्तर्गत गहमर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां बारा-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार रात चौसा के एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी. जिसकी पहचान मुफ्फसिल थाना के चौसा निवासी ज्योति प्रकाश कसेरा का देव कसेरा (23 वर्ष) के रूप में हुई है. जो शनिवार की शाम गहमर स्थित मां कामाख्या धाम से सायं आरती करके अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. तभी आरोपियों ने उसे रॉड से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. देव के दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु गाजीपुर सदर हॉस्पिटल भेंज दिया गया. देर शाम रविवार को शव चौसा आते ही नगर में कोहराम मच गया.दुर्गा मन्दिर स्थित मृतक के दरवाजे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. परिजनों में चित्कार मच गया.गहमर एसओ ने बताया कि पुलिस ने देव के साथ मौजूद दोस्तों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. परिजनों के संदेह के आधार पर उसके गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. देव प्रकाश का गांव के कुछ युवकों से पुराना विवाद था. कई बार दोनों पक्षों में समझौता भी हो चूका है. शनिवार रात मंदिर दर्शन के बाद दोनों पक्षों का सामना हुआ और मामला खूनी संघर्ष में बदल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों की पूरी जानकारी मिल सकेगी. पुलिस हरेक एंगल से जांच में जुटी है. बहुत जल्द मामले का पर्दाफास कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
