Buxar News : महिला संवाद से महिलाओं में आयेगी आत्मनिर्भरता, गांव बनेेंगे समृद्ध

जिले के सभी आठ प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का 18वां दिन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस दौरान ऑडियो-वीडियो युक्त डिजिटल वैन के माध्यम से महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 6, 2025 10:27 PM

बक्सर. जिले के सभी आठ प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का 18वां दिन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस दौरान ऑडियो-वीडियो युक्त डिजिटल वैन के माध्यम से महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. लगभग 3,600 महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं के लाभ से अवगत कराना और उन्हें सशक्त बनाना है. यह कार्यक्रम 15 जून तक चलेगा. महिला संवाद कार्यक्रम बिहार सरकार के महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके तहत पंचायत, शिक्षिका, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, विद्यार्थी और घरेलू महिलाएं भाग ले रही हैं. जीविका और गैरजीविका महिलाओं को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया गया है. महिलाओं को जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर पर जीविका के ग्राम संगठनों द्वारा इसे आयोजित किया गया. इस पहल का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य गैरजीविका समूहों और महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है. चौसा प्रखंड की रामपुर, डिहरी, सिकरौल और सरेंजा पंचायतों में आमंत्रण पत्र का वितरण कर महिलाओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. डुमरांव की अकालूपुर पंचायत में भी विशेष प्रयास किये गये. इटाढ़ी प्रखंड की शोभा कुमारी ने बताया कि उन्हें मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत राशि मिली, जिसके लिए उन्होंने बिहार सरकार का धन्यवाद किया. कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने समुदायों में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम करेंगी और अपने गांवों को समृद्ध बनाने के लिए सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है