Buxar News: पारिवारिक क्लेश से तंग आकर शादीशुदा युवती ने पंखे से लटक कर दी जान

नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हारी गांव में बुधवार की शाम एक शादीशुदा औरत पारिवारिक क्लेश से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 28, 2025 9:19 PM

डुमरांव

. नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हारी गांव में बुधवार की शाम एक शादीशुदा औरत पारिवारिक क्लेश से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मिली जानकारी के अनुसार मृतक आमना खातून, पति मनु खान की शादी पिछले वर्ष 2024 में हुई थी. मृतका की पति विदेश रहता था. सूत्रों के अनुसार आमना की परिवार के लोगों के साथ बनता नहीं था जिस कारण रोज आमना के साथ मारपीट व झगड़ा होता रहता था. इसी दौरान आमना ने बुधवार की शाम परिवार वालों से तंग आकर पंखे में फंदा लगाकर लटक गई एवं अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आमना के मायके बक्सर जिले के कुलहड़िया गांव है. इसकी जानकारी देते हुए नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चिल्हारी गांव में एक शादीशुदा औरत ने बुधवार की शाम परिवार वाले से तंग होकर घर में ही पंखे में फंदा बनाकर लटक कर जान दे दी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आमना के सास तमजा खातून, पति कलामुद्दीन चिल्हारी निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी वैसे पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. जल्द ही सभी आरोपीयों को सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है