नगर परिषद के कर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर की बैठक, आठ सूत्री मांगों पर बनी सहमतिआज सौंपेंगे इओ को मांगपत्र

अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर किला मैदान में बक्सर नगर परिषद में कार्यरत सभी सफ़ाई कर्मियों की एक बैठक बुधवार को की गयी.

By AMLESH PRASAD | September 10, 2025 10:19 PM

बक्सर. अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर किला मैदान में बक्सर नगर परिषद में कार्यरत सभी सफ़ाई कर्मियों की एक बैठक बुधवार को की गयी. बैठक में मजदूरी को लेकर काफी चर्चा की गयी. इसमें यह बताया गया कि सरकार से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी सफाई कर्मियों को नहीं मिल रही है. इस बात पर चिंता जाहिर की गयी. किसी को 250 रुपये तो किसी को 300 तो किसी को 350 से 450 रुपये तक मजदूरी दिया जाता है जो अपने आप में एक गंभीर मामला है. मजदूरों की मजदूरी में भी समरूपता नहीं है. बैठक में आठ सूत्री मांगों को लेकर हुई मजदूरों की सहमति को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी बक्सर को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा जायेगा. अगर 15 सितंबर तक इन सभी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो कार्य बहिष्कार किया जायेगा. बैठक मजदूरों के नेता संजय शर्मा के नेतृत्व में किया गया. जिसमें बक्सर नगर परिषद के काफी संख्या में मजदूर शामिल हुए. उनकी आठ सूत्री मांगों में समान काम के बदले सभी सफ़ाई कर्मियों का एक समान दैनिक मजदूरी दर किये जाने, आज आसमान छूती महंगाई को देखते हुए सभी सफाई मजदूरों का दैनिक मजदूरी कम से कम 600 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किये जाने, सभी सफाई कर्मियों का मासिक भुगतान में हो रही भारी अनियमितता पर रोक लगाये जाने, सभी सफाई कर्मियों का पीएफ तथा इएसआइ कार्ड उपलब्ध कराये जाने, सभी सफ़ाई कर्मियों का पिछले पीएफ सहित सभी तरह की बकाया राशि का भुगतान करते हुए अद्यतन कर नियमित रूप से सफ़ाई कर्मियों के खाते में जमा किये जाने, एनजीओ की मनमानी पर रोक लगाई जाय तथा सफ़ाई कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार बंद किये जाने, मासिक अवकाश का भी दैनिक मजदूरी के रूप में भुगतान किये जाने समेत अन्य मांगे शामिल है. सफाई कर्मियों सह माले नेता संजय शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर भी नहीं देना यह दर्शाता है कि मजदूरों को सरकार दास बनाना चाहती है. नगर परिषद बक्सर प्रशासन इन सवालों पर गंभीर संज्ञान ले अन्यथा आने वाले दिनों में एक जुझारू आंदोलन का सामना करने को तैयार रहे. अगर इनकी मांगों पर निर्णय नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार किया जायेगा. मजदूर नेता संजय शर्मा ने कहा कि स्थानीय नगर परिषद जो अपने आप में एक सरकार है और इस सरकार में सभी निर्वाचित सदस्य सम्मानित हैं. हम बोर्ड और सभी सम्मानित प्रतिनिधियों से मांग करते है कि मजदूरों का मेहनताना देने के लिए एक सम्मानजनक कदम बढ़ाए. बैठक में वीरेंद्र राम, रूपमाला देवी, धर्मशिला देवी, सीमा देवी, सिंकी कुमारी, रूनी, ललिता, सोनमती, नेजमुनिशा लखन कुमार, मुकेश, सागर, करण, कपिल, संतु, मनोज गीता देवी, पूनम, रामधनी, ओमप्रकाश शंकर, भोला के साथ इ-रिक्शा चालक सहित काफी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है