जीविका दिदियां टीम बनाकर मतदाताओं को बूथ तक भेजने का करेंगी काम

सोमवार को प्रखंड के लाखनडिहरा गांव में ज्योति जीविका महिला ग्राम संगठन ने मतदाता जागरूकता संगोष्ठी सह चुनाव पाठशाला का आयोजन किया.

By AMLESH PRASAD | October 13, 2025 10:23 PM

डुमरांव. सोमवार को प्रखंड के लाखनडिहरा गांव में ज्योति जीविका महिला ग्राम संगठन ने मतदाता जागरूकता संगोष्ठी सह चुनाव पाठशाला का आयोजन किया. इस दौरान संगोष्ठी में उपस्थित जीविका दीदियों के साथ मतदान के महत्व और लोकतंत्र की मजबूती पर चर्चा की गयी, कार्यक्रम के दौरान ज्योति ग्राम संगठन की अध्यक्ष रजनी देवी ने संगोष्ठी के उद्देश्य और महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश में हरेक ब्यस्क को मतदान का अपना अधिकार है जिसके चलते हमारे वोट से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलती है. इसी मत के जरिये आमलोगों की सरकार में भागीदारी तय होती है. इसलिए यह जरूरी है कि सभी मतदान के महत्व को समझे और 6 नवंबर को अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपना वोट करें, उन्होंने कहा कि हमारा ग्राम संगठन और इससे जुड़े समूह के सभी सदस्य अपने आस-पड़ोस के प्रत्येक मतदाता के घर जाकर उन्हे मतदान के महत्व को समझाने और जागरूक करने का काम करेंगी, इतना ही नहीं बल्कि जीविका दिदियां अपना टीम बनाकर मतदान के दिन सभी वोटर को मतदान केंद्र तक भेजने के लिए मतदाताओं के घर-घर का भ्रमण करेंगी, हमारा यह प्रयास रहे कि अपने गांव में शत प्रतिशत मतदान हो सके. इस चुनाव पाठशाला में अन्य ग्राम संगठन की सचिव तारामुनि देवी तथा अन्य कई दिदियों ने भी अपने विचार रखीं, संगोष्ठी के अंत में उपस्थित सभी जीविका दिदियों ने मतदान करने को लेकर शपथ ली. कार्यक्रम में 39 जीविका दिदियों के साथ साथ सामुदायिक समन्वयक उदय कुमार ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है