Buxar News: पर्यावरण को बचाए रखने के लिए मिलकर करना होगा काम : डॉ संजय सिंह

क पेड़ मां के नाम के तहत एसएम काॅलेज के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह योग प्रशिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थलों सहित अन्य क्षेत्रों व जगहों पर छायादार और फलदार पौधा लगाया जा रहा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 17, 2025 5:40 PM

डुमरांव .

एक पेड़ मां के नाम के तहत एसएम काॅलेज के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह योग प्रशिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थलों सहित अन्य क्षेत्रों व जगहों पर छायादार और फलदार पौधा लगाया जा रहा है. गुरुवार को भी इनके द्वारा महाकाल मंदिर सहित अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया गया, पौधारोपण करते हुए डॉ संजय सिंह ने बताया कि पर्यावरण हीं वह सब कुछ है जो हमें घेरे हुए है जो पृथ्वी पर जीवन जीने का आधार है इसमें सभी जीवित जैविक घटक जैसे पौधे, जानवर और सूक्ष्मजीव, साथ ही सभी निर्जीव अजैविक घटक जैसे हवा, पानी, मिट्टी, सूर्य का प्रकाश और तापमान शामिल हैं, यह एक संपूर्ण पारिस्थितिक तंत्र है जहां सभी प्राणी रहते हैं. उन्होंने बताया कि पर्यावरण बचाओ का अर्थ है कि अपने आसपास के प्राकृतिक वातावरण की रक्षा करना और इसे स्वस्थ बनाए रखना, यह हमारे ग्रह और सभी जीवों के अस्तित्व के लिए आवश्यक है. पर्यावरण को बचाने के लिए हम-सभी को अधिक से अधिक पौधा लगाना होगा, इसके लिए पानी बचाना, कचरा कम करना, प्रदूषण कम करना, ऊर्जा बचाना, प्लास्टिक का उपयोग कम करना, लोगों को पर्यावरण के बारे में जानकारी देना तथा शिक्षित करना तभी हम सभी को अपने पर्यावरण को बचाए रखने के लिए मिल जुल कर काम करना होगा, तभी हमारी धरती माता प्रसन्न रहेगी और हम इस धरा पर सुखमय जीवन जी सकते है. मौके पर योग ट्रेनर सुधीर कुमार, मनोज कुमार, सरोज कुमार, महावीर प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है