हल्की बारिश ने खोली दी नगर पंचायत की सफाई की पोल, दूसरे दिन भी सड़क पर रहा जलजमाव

स्थानीय नगर पंचायत में मंगलवार को हुई मानसून की पहली बारिश ने नगर पंचायत प्रशासन के दावों की पोल खोल दी.

By AMLESH PRASAD | June 18, 2025 10:39 PM

ब्रह्मपुर. स्थानीय नगर पंचायत में मंगलवार को हुई मानसून की पहली बारिश ने नगर पंचायत प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. बारिश के दूसरे दिन बुधवार को भी ब्रह्मपुर चौरास्ता पर मंदिर रोड में जलजमाव रहा. लोगों को एक फीट तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा. मंगलवार को हुई बारिश से जहां किसानों और गर्मियों से जूझ रहे लोगों को राहत मिली. वही दूसरे दिन बुधवार को भी नगर पंचायत के मुख्य बाजार सहित बाजार को जोड़ने वाली अन्य सड़कों पर पानी भरा रहा था. राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. पहली बारिश में ही रोड झील में बदल गई. चौराहे से मंदिर जाने वाली सड़क पर दो एक फीट तक पानी भरा रहा. सड़क पर वाहन की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. पानी घुसने से दुकानदारों को हो रही समस्या उत्पन्न हो रही है. आलम यह था कि बारिश का पानी दुकानों में भी घुस गया. इससे दुकानदारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. लगभग एक घंटे हुई पहली ही बारिश ने नगर पंचायत की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण बारिश से नालियों का सारा गंदा पानी सड़क पर आ गया. इससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जल भराव का यह मुद्दा बारिश को दिनों में सालों से मुख्य मुद्दा रहता है.

25 लाख राजस्व की वसूली, नगर पंचायत की सड़कें बनी तालाब : बारिश का असर सबसे ज्यादा शहर की सड़कों पर देखने को मिला. प्रमुख मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गये. बारिश और नाले का पानी कई दुकानों के अंदर तक पहुंच गया, जिससे दुकानदारों को अपने सामान बचाने और पानी निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लोग टखनों से ऊपर तक पानी में चलने को मजबूर हुए और गंदगी से भरे कीचड़ में फिसलते नजर आये.

नालों की सफाई अधूरी, नगर पंचायत की लापरवाही उजागर : हर साल बारिश से पहले नालों की सफाई की बात करने वाला नगर पंचायत इस बार अपने ही वादों पर खरा नहीं उतर सका. कई नालों की सफाई या तो की ही नहीं गयी या बेहद सतही ढंग से की गई, जिसके कारण जलनिकासी की प्रक्रिया पूरी तरह चरमरा गयी है. नगर पंचायत द्वारा कुछ इलाकों में सफाई जरूर करायी गयी, लेकिन उड़ाही सही ढंग से न होने के कारण वहां भी पानी निकलने का रास्ता नहीं बना. परिणामस्वरूप थोड़ी सी ही बारिश से पूरे बाजार की जलजमाव हो गया.

नाली साफ न होने से दुकान में घुस रहा पानी : बाजारवासियों का कहना है अगर नाली की सफाई बरसात से कुछ दिन पहले कर दी गई होती तो नाली का गंदा पानी दुकानों तक नहीं आता. बारिश से नगर के कई वार्डों में अधिकांश नालियां बजबजाने के साथ ही सड़कों पर कीचड़युक्त गंदगी फैल गयी है. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा.

कहते हैं अधिकारी

बाजार में नाली नहीं होने से जलजमाव की समस्या हो रही. जलनिकासी के लिए सक्षम मशीन की खरीदारी की प्रक्रिया चल रही है एक सप्ताह में मशीन आ जायेगी.

सतेंद्र प्रसाद बर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, ब्रह्मपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है