थोड़ी बारिश होने के साथ ही नगर की बदली सुरत, गलियों में हुआ जलजमाव
नगर परिषद को विकसित करने के प्रति नगर परिषद लगातार असफल प्रयास कर रहा है. अभी तक जलजमाव जैसी समस्या से नगर को निजात दिलाने में फिसड्डी साबित हो रहा है.
बक्सर. नगर परिषद को विकसित करने के प्रति नगर परिषद लगातार असफल प्रयास कर रहा है. अभी तक जलजमाव जैसी समस्या से नगर को निजात दिलाने में फिसड्डी साबित हो रहा है. जबकि नगर परिषद के विकास पर पिछले डेढ़ साल में 70 करोड़ से भी अधिक राशि से निर्माण कार्य कराया गया है. जिससे नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके. लेकिन नगर परिषद की कार्यशैली के कारण यह नगर वासियों को उपलब्द्ध नहीं हो पा रहा है. नगर में थोड़ी बारिश होने के बाद नगर की सफाई से लेकर निर्माण कार्यों पर हुए करोड़ों राशि की पोल खुल जाती है. सभी सड़कों पर जल जमाव की स्थिति कायम हो गयी है. नगर को समस्याओं से निजात दिलाने में नगर परिषद पुरी तरह से असफल साबित हो रहा है. बारिश होने के साथ ही नगर परिषद नरक परिषद में तब्दिल हो जाता है. वहीं स्थिति वर्तमान में नगर में कायम हो गया है. नगर परिषद का चाहे वह विस्तारित क्षेत्र हो या पुराना क्षेत्र हो सभी जगह बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य कराया गया है. जिसके लिए नगर परिषद से कार्य योजना भी तैयार नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण लोगों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. क्षेत्र की वस्तु स्थिति के अनुसार योजना नहीं बनाकर अपने लाभ के अनुसार योजनाएं बनायी जा रही है. जिससे काफी परेशानी हो रही है. गलियां बनी पानी का निकास नहीं होता है. नालियां बनी बिना योजना के होने के कारण पानी का बहाव नहीं होता है.
बिना कार्य योजना का ही हो रहा निर्माण कार्य : नगर को व्यवस्थित रखने के लिए नगर प्लानर के पद पर नगर परिषद में तैनाती किया गया है. लेकिन बक्सर नगर परिषद को व्यवस्थित रूप से विकास को लेकर तैनात कर्मी पटना कार्यालय में डिप्टेशन पर चली गयी है. जिसके कारण नगर की प्लान कार्य ठप है. जिसके कारण नगर में हो रहे निर्माण कार्य बिना योजना के ही हो रहा है. जिससे निर्माण कार्य को व्यवस्थित कराने के लिए निर्धारित मानक का पालन नहीं हो रहा है. जहां जैसी स्थिति है उसी स्थिति में सड़क व नालियों का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे नगर के प्लान के अनुसार से निर्माण कार्य नहीं हाेने से जल निकासी जैसी समस्या की समाधान नहीं हो पा रहा है.
समस्या की आवश्यकता के अनुसार नहीं हो रहा कार्य : नगर में लोगों की समस्या की आवश्यकता को देखते हुए कार्य नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण नगर की नई बस्ती में लोगों को जल जमाव की समस्या से जुझना पड़ रहा है. नगर के नई बस्ती के साथ ही नगर के विभिन्न मुहल्लों में कराये गये सड़क निर्माण के बाद भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. थोड़ी से बारिश होने के बाद नगर की सड़कों पर जल जमाव के साथ ही कीचड़ से सन गयी है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. नगर के जेल रोड, चरित्रवन स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, बीबीगंज मुहल्ला, डॉ केके मंडल महिला कॉलेज पथ, चौसा बक्सर पथ, मेन रोड, स्टेशन रोड समेत अन्य मुहल्लों में बारिश के साथ ही जल जमाव की स्थिति कायम हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
