Buxar News: चौकीदार की डूबने से मौत, मचा कोहराम

डुमरांव थाना में कार्यरत एक चौकीदार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार को तालाब में डूबने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 1, 2025 9:05 PM

डुमरांव: डुमरांव थाना में कार्यरत एक चौकीदार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार को तालाब में डूबने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव थाना में चौकीदार कार्यरत थे. वो थाना के काम से रविवार को क्षेत्र भ्रमण के लिए थाना से निकले थे. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने एक तालाब के किनारे बैठकर अपना पैर धो लग गये. इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में जाकर डूब गए. चौकीदार को डूबता देख स्थानीय लोगों ने उनको निकालने के प्रयास शुरू किया. स्थानीय लोगों के मदद से उनको पानी से बाहर तो निकाल लिया गया. तब तक देर हो चुकी थी. देर होने की वजह से तालाब के अंदर ही उनकी मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा डुमरांव थाना को दी गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए डुमरांव अपर थाना प्रभारी संजीत कुमार शर्मा ने बताया कि थाना में कार्यरत एक चौकीदार नंदजी यादव की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. रविवार को थाने के कार्य से वो क्षेत्र भ्रमण में निकले थे. लेकिन अचानक सूचना मिली कि तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि नंद जी यादव, उम्र लगभग 55 वर्ष, ग्राम लाखन डिहरा, थाना डुमरांव के मुलतह निवासी थे. इसकी सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. वहीं घर परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है