Buxar News: कचरा डंपिंग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

डुमरांव नगरपरिषद क्षेत्र से कचरा का उठाव कर सफाई एजेन्सी द्वारा कूडा डंपिंग मंझवारी मोड के समीप किया जा रहा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 6, 2025 4:55 PM

सिमरी. डुमरांव नगरपरिषद क्षेत्र से कचरा का उठाव कर सफाई एजेन्सी द्वारा कूडा डंपिंग मंझवारी मोड के समीप किया जा रहा है. बता दें कि पुराना भोजपुर-नियाजीपुर मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को नाक बंद कर आवागमन करने की विवशता है. कचरा डंपिंग से स्थानीय लोगों मे भारी नाराजगी है. ग्रामीणों ने बताया की प्रतिदिन इसी स्थान पर कूड़ा कचरा गिराया जाता है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. विदित हो की डुमरांव नगरपरिषद का कचरा सिमरी प्रखंड के सीमा मे डंप किया जा रहा है, इससे ग्रामीणों मे नाराज़गी है. रविवार को ग्रामीणों ने कचरा डंपिंग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.मौके पर मौजूद सफाई एजेन्सी के सुपरवाइजर मनु सिंह का ग्रामीणों ने विरोध किया व उक्त स्थान पर कचरा डंपिंग को लेकर विरोध जताया.ग्रामीणों ने नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है की यदि कचरा डंपिंग तत्काल बंद नही किया जाएगा तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी व दुर्गंध से बिमारी फैलने का डर हमलोग को सता रहा है.धरना-प्रदर्शन मे मुखिया प्रतिनिधि सलीम अंसारी, पूर्व उपमुखिया, धर्मेंद्र यादव, किसन कुमार, सुरेश यादव, राहुल पासी, पहलू यादव, रिखदेव यादव, हरेन्द्र यादव, विनोद यादव, शिवनाथ पासी, सोनू कुशवाहा सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे. कहते है कार्यपालक पदाधिकारी:- नगरपरिषद डुमरांव के कार्यपालक पदाधिकारी ने इस संबंध मे बताया की संबंधित सफाई एजेन्सी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. मंझवारी के समीप कूडा डंपिंग करने से एजेन्सी को मना किया गया है.यदि सफाई एजेन्सी द्वारा संतोषप्रद जबाव नही दिया जाता है तो एजेन्सी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है