Buxar News: सीआइएसएफ जवानों ने निकाली गयी रैली, ग्रामीणों को किया जागरूक
केंद्र सरकार की फिट इंडिया मुहिम के तहत रविवार को सीआइएसएफ यूनिट बीटीपीपी बक्सर द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
चौसा.
केंद्र सरकार की फिट इंडिया मुहिम के तहत रविवार को सीआइएसएफ यूनिट बीटीपीपी बक्सर द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उप कमांडेंट शरदेंदु प्रियदर्शी के नेतृत्व में निकली उक्त जागरूकता रैली में सीआइएसएफ बल के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. साइकिल रैली सीआइएसएफ यूनिट परिसर से शुरू होकर बेचनपुरवा तक गयी और फिर वापस यूनिट परिसर में समाप्त हुई. इस रैली के माध्यम से जवानों ने न केवल अपनी फिटनेस का परिचय दिया बल्कि ग्रामीणों को नियमित व्यायाम और शारीरिक सक्रियता के लिए भी प्रेरित किया. इस दौरान उप कमांडेंट शरदेंदु प्रियदर्शी ने कहा कि सीआइएसएफ न सिर्फ औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करती है, बल्कि समाज को भी स्वास्थ्य और अनुशासन के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी निभाती है. साइकिल चलाना एक आसान और कारगर तरीका है, जिससे लोग स्वस्थ रह सकते हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने जवानों का उत्साहवर्धन किया और इस पहल की सराहना की. सीआइएसएफ द्वारा भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की योजना बनाई जा रही है, ताकि समाज को फिट इंडिया अभियान से और गहराई से जोड़ा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
