Buxar News: दो वारंटी चढ़े हत्थे लंबे समय से थे फरार

स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 3, 2025 9:18 PM

कृष्णाब्रह्म

. स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के अरियाव और रेहियां गांव में की गई. गिरफ्तार आरोपियों में अरियाव गांव निवासी सुमरन सिंह और रेहियां गांव निवासी हरिद्वार राम शामिल है. दोनों लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे.थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में कोर्ट भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है