Buxar News: गंगा नदी में स्नान करने गये दो किशोर डूबे, शव बरामद

नगर के जेल रोड स्थित सोमेश्वर स्थान घाट पर गंगा में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:52 PM

बक्सर

. नगर के जेल रोड स्थित सोमेश्वर स्थान घाट पर गंगा में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. बुधवार की शाम हुई इस हृदय विदारक घटना से सनसनी फैल गयी. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोग दोनों शवों को पानी से ढूंढ़कर बाहर निकाले और उपचार के लिए तत्काल सदर अस्पताल ले गए. लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतकों की पहचान कराने की कोशिश में जुट गई. परंतु मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी. मृतकों की आयु अनुमानत: 12 व 14 वर्ष की बताई जा रही है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो किशोर साइकिल से सोमेश्वर स्थान गंगा घाट पहुंचे और स्नान करने के लिए गंगा में उतरे. उसी दौरान वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.

यह देख घाट पर मौजूद लोग शोर मचाना शुरू कर दिए. जिसे सुनते ही आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और गंगा में छलांग लगाकर दोनों को खोज निकाले. लेकिन पानी से बाहर निकाले जाते उससे पहले उनकी जान जा चुकी थी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों किशोरों को अस्पताल लेकर पहुंची. जहां जांच के बाद मृतकों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शवों को अभी सुरक्षित रखा गया है और पहचान के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है