Buxar News: विद्यालय के पास पेड़ पर गिरा ठनका, दो शिक्षकों की बाइक को पहुंचा नुकसान

प्राथमिक विद्यालय कंजिया के पास शनिवार को दोपहर में एक महुआ के पेड़ पर ठनका गिरा. ठनका गिरने से पेड़ की कई डाल टूटकर विद्यालय कैंपस में आकर गिरा

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 5, 2025 9:39 PM

नावानगर

. प्राथमिक विद्यालय कंजिया के पास शनिवार को दोपहर में एक महुआ के पेड़ पर ठनका गिरा. ठनका गिरने से पेड़ की कई डाल टूटकर विद्यालय कैंपस में आकर गिरा. घटना के समय विद्यालय में शिक्षक व छात्र क्लास रूम में उपस्थित थे. सौभाग्यवश किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयन्त प्रधान व शिक्षक संतोष कुमार की बाइक क्षतिग्रस्त हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली गिरने के दौरान तेज आवाज और चमक से आसपास के लोग भयभीत हो गए. स्कूल के कुछ बच्चे घटना के समय कक्षा में ही थे, जबकि कुछ बरामदे में खड़े थे. महुआ पेड़ पर बिजली गिरते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. शिक्षक तुरंत सतर्कता बरतते हुए बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले गये. ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने प्रशासन से विद्यालय परिसर में आकाशीय बिजली से सुरक्षा के उपाय, जैसे लाइटनिंग अरेस्टर लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है