दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला आयोजित

खरीफ मौसम का कृषि वर्ष 2025-26 से संबद्ध दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला आयोजित इ-किसान भवन में किया गया.

By AMLESH PRASAD | September 19, 2025 10:28 PM

बक्सर. खरीफ मौसम का कृषि वर्ष 2025-26 से संबद्ध दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला आयोजित इ-किसान भवन में किया गया. जिसका उद्घाटन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी चौसा, इटाढ़ी, राजपुर एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी बक्सर सदर ने संयुक्त रूप से किया. सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अभय प्रताप सिंह, जिला सांख्यिकी कार्यालय हेमंत कुमार चौबे, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, इटाढ़ी द्वारा कृषि सांख्यिकी के महत्ता पर सरकार द्वारा संचालित वेब पोर्टल के माध्यम से संपादित होने वाले प्रत्येक मौसम अगहनी, भदई, रब्बी एवं गर्मा मौसम के सामान्य एवं द्रुत जिन्सवार, भूमि उपयोग विवरणी, खसरा पंजी को इ-सांख्यिकी पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किये जाने प्रकिया/सीसीइ एवं डीजीसीईएस पोर्टल पर फसल कटनी प्रयोग के ऑकड़ों को अपलोड करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही साथ इ-स्टैटिक्स पोर्टल, डीजीसीईएस, सीसीइ एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटनी प्रयोग, फसल क्षेत्र सर्वेक्षण, भूमि उपयोग विवरणी, फसल क्षेत्र ज्ञात करना, फसल बर्बादी, बरसात आंकड़ों का संकलन, फसल सांख्यिकी सुधार सर्वेक्षण इत्यादि का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया गया. किसान सलाहकार कमलेश पासवान, सभापति सिंह, बिटीएम अजय सिंह, उज्ज्वल कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है