गोलंबर टर्निेंग प्वाइंट पर सुबह से ही बना रहा एनएच-922 पर जाम
नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट नगर के लिए समस्या बनी हुई है. जहां अक्सर जाम की स्थिति दोपहर तक रहती है.
भारी वाहनों के मुड़ने के दौरान हो रही है परेशानी : नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट एनएच 922 पर बालू लदे बड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन रही है. जहां एक साथ सभी दिशाओं से बडे वाहन पहुंच रहे हैं. जिसके कारण जाम की समस्या कायम हो रही है. गोलंबर पर चौसा के रास्ते, जासो के रास्ते, बलिया से नगर एवं पटना की ओर जाने वाले तथा भोजपुर के रास्ते बलिया एवं नगर की ओर आने वाले एवं जाने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति कायम हो रही है. सभी दिशाओं से एक साथ काफी संख्या में वाहन पहुंचते है. जिससे जाम की स्थिति कायम हो रही है. सभी दिशाओं के लिए पहुंचने वाले वाहनों के लिए कोई ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण सभी दिशाओं की वाहन पहले पहुंचने के लिए एक साथ गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर पहुंचते हैं.
भरौली गोलंबर पर जांच के नाम पर हो रहा जाम : जिले के विद्यालयों का शैक्षणिक कार्य जाम के कारण ज्यादा प्रभावित हो गया है. जाम के कारण बच्चों को आने व जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की स्थिति सुबह में ही हो गयी थी. जिससे विद्यालय के वाहनों के संचालन में परेशानी हो रही है. निर्धारित समय से विद्यालय वाहन न तो विद्यालय पहुंचे और न ही बच्चों को ही विद्यालय से घर तक पहुंंच पा रहे हैं. जिससे बच्चों को परेशानी झेलनी पड रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
