Buxar News: बिहार ग्रामीण बैंक का बकाया नहीं चुकाने वालों की होगी गिरफ्तारी

बिहार ग्रामीण बैंक से ऋण लेकर नहीं चुकाने वालों पर बैंक द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 30, 2025 9:33 PM

बक्सर

. बिहार ग्रामीण बैंक से ऋण लेकर नहीं चुकाने वालों पर बैंक द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है.जिसके तहत लगभग 4600 बकायेदारों पर पी डी आर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सका है. जिसके अंतर्गत न्यायालय के द्वारा उनकी गिरफ्तरी को लेकर लगभग 300 बकायेदारों के खिलाफ वारंट जारी किया जा चूका है, साथ ही राजस्व विभाग बिहार के द्वारा सभी प्रमंडलीय आयुक्त को सभी निर्गत गिरफ्तारी वारंट के निष्पादन हेतु वारंट सप्ताह लागू करने के लिए आदेशित किया गया है, जिसके तहत 2 जून से जिले में निर्गत सभी वारंटियों की गिरफ्तारी की जानी है. बैंक अधिकारियों के द्वारा बताया गया की वैसे बकायेदार जो की गिरफ्तारी एवं अन्य कानूनी प्रक्रिया से बचना चाहते है वो तुरंत बिहार ग्रामीण की शाखा में जा कर अपने खातों को समायोजित कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है