योजना के नाम पर हो रही बंदरबांट

नगर परिषद में लूट की मिली है छूट. यह प्रभात खबर नहीं बल्कि नगर परिषद की योजनाएं ही नगर परिषद की कार्यशैली का पोल खोल रहा है.

By AMLESH PRASAD | September 19, 2025 10:25 PM

बक्सर. नगर परिषद में लूट की मिली है छूट. यह प्रभात खबर नहीं बल्कि नगर परिषद की योजनाएं ही नगर परिषद की कार्यशैली का पोल खोल रहा है. इसके साथ ही गुणवत्ता को भी नजर अंदाज कर दिया गया है. जिससे न तो नाली ही गुणवत्तापूर्ण बन रहे है और न ही गलियों का पीसीसी की ढलाई ही गुणवत्तापूर्ण हो रही है. सबसे महत्वपूर्ण है कि नगर परिषद के अधिकारी नगर परिषद क्षेत्र 15 लाख से अधिक की योजनाओं को निजी हित में तोड़ मरोड़ कर कई योजनाओं में विभक्त कर रहे है. इसका उदाहरण नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 में बन रहे सड़क एवं नाली की है. जहां एक साथ दो सड़क एवं दो नाली का निर्माण कराया जा रहा है. जो एक ही योजना है. लेकिन नगर परिषद ने इस योजना को दो भागों में निर्माण करवा रहा है. जबकि यह एक ही गली व नाली है. जिसका निर्माण कार्य एक ही योजना के तहत कराया जा सकता है. लेकिन योजना को दो भागों में बांटा गया है. यह नगर का इकलौता कार्य नहीं बल्कि बल्कि नगर में सैकड़ों योजनाओं को नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कार्य कराया जा रहा है.

निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य की अवहेलना : वार्ड नंबर 38 में हो रहा निर्माण कार्य पूरी तरह से नगर परिषद के भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. हो रहा निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन कराया गया है. नाली का निर्माण कार्य में काफी अनदेखी एवं बिना योजना बनाये कराया गया है. बिना कार्य योजना के नाली के निर्माण कराये जाने के कारण निर्मित नाली में अब पानी को उल्टी दिशा में बहाव कराने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे पानी का उल्टी दिशा में बहाव होने की बजाय नाली निर्माण का पानी पोल खोल रहा है. नाली में पानी बहने की बजाय अब घटिया निर्माण की वजह से नालियों से रिसाव कायम है. जिससे घरों की बहने वाली नालियों की पानी निर्मित नाली में बहने की बजाय रिसाव से वहीं गिर जा रहा है. जो निर्माण की पोल खोल रहा है.

निजी हित में टेंडर प्रक्रिया से बचने के लिए योजना को कई भागों में तोड़ा : निजी हित में नगर परिषद के अधिकारियों ने टेंडर प्रक्रिया से बचने के लिए एक बड़ी योजना को कई भागों में बांट दिया गया है. योजना को नाली एवं गली के रूप में बांट दिया गया है. वहीं फिलहाल चार भागों में कार्य को बांट कर चार कार्य योजना से काम कराया जा रहा है. वार्ड पार्षद दिनेश कुमार के अनुसार भोदा राम के घर से बहादुर पासवान के घर तक तथा राम दयाल यादव के घर से दिनेश पासवान के घर तक नाली एवं पीसीसी गली का निर्माण कराया जाना है. जिसमें नाली का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.

कहते है स्थानीय निवासी

नाली निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. नाली में पानी बहाव को जिस ओर से निर्माण कराया गया अब उल्टी दिशा में पानी बहाने के लिए व्यवस्था किया गया है. पानी अब निचले भाग से नाली में पानी अब ऊपरी भाग की ओर बहाया जायेगा. जो नाली निर्माण का पोल खोल दिया है. फोटो-20- अंकित यादव, स्थानीय निवासी

नाली का निर्माण इतना घटिया ढंग से कराया गया है कि नाली में गिरने वाला पानी सीधे गली में ही बाहर गिर रहा है. जिससे नाली निर्माण की गुणवत्ता को मुंह चिढ़ा रहा है. फोटो-21- राम सिंगासन राम, स्थानीय निवासी

घरों से नाली का निर्माण ऊपर करा दिया गया है. इससे अब सभी लोगों को अपने घरों को उंचा करना पड़ेगा. जिससे बनने वाली सड़क का पानी घरों में नहीं प्रवेश करे. फोटो-22- मनीष यादव, स्थानीय निवासी

कहते है अधिकारी

योजनाओं को बोर्ड से पास किया जाता है. जिसके आधार पर ही प्राक्कलन तैयार किया जाता है. बोर्ड से पास योजनाओं के आधार पर ही निर्माण कार्य कराया जाता है. शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है