Buxar News: सोनवर्षा में ज्वेलरी दुकान में चोरी

नवर्षा थाना के स्थानीय बाजार स्थित ओम अलंकार ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 11, 2025 6:28 PM

नावानगर. सोनवर्षा थाना के स्थानीय बाजार स्थित ओम अलंकार ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया है. चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली है. दुकानदार चंदन सोनार के अनुसार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर में लगी लिंक ताला के साथ एक कूडी टूटी हुई थी. अन्य कुंडी ज्यों का त्यों था. दुकानदर जब अंदर गया तो काउंटर और अलमीरा को तोड़कर सोने-चांदी के कई कीमती आभूषण गायब थे. दुकान के आसपास सीसीटीवी की सुविधा नहीं है. इधर सूचना मिलते ही सोनवर्षा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की.साथ ही चोरों की पहचान की जा रही है. स्थानीय व्यवसायियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. पीड़ित द्वारा आवेदन नही दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है