Buxar News : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमला के विरोध में युवा कमिटी नावानगर के सदस्य नवानगर ठाकुरबाड़ी में उपस्थित होकर हमले शहीदों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्म की शांति की कामना की.
नवानगर. पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमला के विरोध में युवा कमिटी नावानगर के सदस्य नवानगर ठाकुरबाड़ी में उपस्थित होकर हमले शहीदों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्म की शांति की कामना की. इस दौरान उपस्थित युवाओं में आतंकियों के प्रति आक्रोश दिखा. युवाओं ने एक स्वर में कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमला की जितना भी निंदा की जाए, वह कम है. युवाओं ने केन्द्र सरकार से मांग किया कि पाकिस्तानी आतंकवादियों को उसके घर में घुसकर इस घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया जाय. उन्होंने कहा कि भारत जैसे महान देश में पर्यटकों को निशाना बनाना शर्मनाक है. यदि आतंकियों को सजा नहीं दी गई तो देश का नागरिक समाज चुप नहीं बैठेगा. जिसके बाद कैंडल मार्च निकाला गया. इस मार्च की शुरुआत ठाकुरबाड़ी से मुख्य बाजार नावानगर होते थाना मोड़ पर संपन्न हुआ. कैंडल मार्च कार्यक्रम में मुख्य रूप से. मुख्य रूप से मुकेश सिंह, पाले खान, पप्पू मौर्या, मो शालिम, उमेश पांडेय, जितेंद्र प्रसाद, विकास गुप्ता, प्रिंस कुमार, रविन्द्र कुमार, अनीश अजहर, बिरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, पंकज सिंह, रविन्द्र यादव, नारद पाल, रूपेश सिंह सहित अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
