Buxar News : तीखी धूप व पानी की कमी से सूखने लगीं हरी सब्जी की फसलें, किसान मायूस

प्रखंड विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों किसानों को पानी के अभाव में हरी सब्जियों की खेती पर खतरा मंडरा रहा है, जिससे किसानों के बीच चिंता बढ़ गयी है.

By ALOK KUMAR | April 22, 2025 9:46 PM

डुमरांव. प्रखंड विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों किसानों को पानी के अभाव में हरी सब्जियों की खेती पर खतरा मंडरा रहा है, जिससे किसानों के बीच चिंता बढ़ गयी है. प्रखंड की कसियां पंचायत स्थित करूअज गांव के किसान इस समस्या को लेकर अपने खेतों में किये गये हरी सब्जियों की खेती को बचाने के लिए परेशान हैं. इस समस्या को लेकर करूअज गांव के किसान वीरेंद्र सिंह मौर्य, राजेंद्र सिंह, चंद्रवंश गोंड, विश्वामित्र सिंह का कहना है कि जिसके पास पटवन करने के लिए डीजल पंप की सुविधा है. उसका तो किसी तरह पटवन हो जाता है. लेकिन अधिकतर किसानों को इस सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है. इसके चलते जेठुआ सब्जी लौकी, भिंडी, बोरो आदि सब्जियों की फसल पानी के अभाव में सूख रही है. किसान वीरेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में अधिकतर हरी सब्जियों की खेती में पानी की जरूरत होती है, लेकिन इस समस्या से परेशान किसान किसी तरह अपने खेतों में लगी हरी सब्जियों का पटवन कर तो रहे हैं, परंतु पानी का लेयर नीचे खिसकने से मोटर पानी देना बंद कर दिया है. इससे हरी सब्जियों की खेती पर खतरा मंडरा रहा है. किसानों ने बताया कि किसानों के काफी मेहनत करने के बाद हरी सब्जियों की खेती की जाती है, लेकिन इस चिलचिलाती धूप में किसी तरह पटवन करने के बाद जहां भी खेत सूख जा रहे हैं, वहीं निजी ट्यूबवेल से सिंचाई के लिए पानी निकलना भी मुश्किल हो गया है. इसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है