Buxar News : चौसा-बारा मोड़ पर दो दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप, लोग परेशान

पीएचइडी द्वारा लगे पेयजलापूर्ति की बोरिंग में तकनीकी खराबी आ जाने से चौसा नलकूप संख्या-दो से दो दिनों से पानी की सप्लाइ बंद है.

By ALOK KUMAR | April 22, 2025 9:50 PM

चौसा. पीएचइडी द्वारा लगे पेयजलापूर्ति की बोरिंग में तकनीकी खराबी आ जाने से चौसा नलकूप संख्या-दो से दो दिनों से पानी की सप्लाइ बंद है, जिससे हजारों की आबादी के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. चौसा में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तहत पेयजल आपूर्ति की चौसा बारा मोड़ के पास बने नलकूप से पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाइ ठप है. जिससे पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. मोटर में खराबी की सूचना पर विभाग के ठेकेदार द्वारा पिछले दो दिनों से मोटर को ठीक नहीं किया जा सका. पिछले दो दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप होने से चौसा का एक बड़ा हिस्से वाली आबादी पेयजल के लिए परेशान है. बता दें कि चौसा में तीन नलकूपों से पेयजल का पानी आपूर्ति की जाती है. परंतु तीन दिनों से नलकूप संख्या-2 बंद है, जिससे आमजन परेशान हैं. दो दिन बीत गये परंतु विभाग द्वारा लिकेज को ठीक नहीं किया जा सका, जिससे पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है