छात्रा से अभद्रता का विरोध करने पर मां से मारपीट
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में सामाजिक मर्यादा को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है.
By ALOK KUMAR |
December 17, 2025 10:16 PM
कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में सामाजिक मर्यादा को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ रास्ते में अश्लील टिप्पणी और अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला उजागर हुआ है. पीड़िता की मां ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इस घटना के बाद पीड़िता के बयान पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
...
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर को पीड़िता की बेटी रोज की तरह अपने घर से स्कूल जा रही थी. उसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाये कुछ युवकों ने उस पर अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दीं और गंदी-गंदी गालियां देने लगे. छात्रा किसी तरह घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बतायी. बेटी के साथ हुए इस कृत्य से आहत मां जब आरोपियों से सवाल करने पहुंची तो वे उल्टा आक्रामक हो गए और महिला के साथ मारपीट कर दी. मारपीट की इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज कराया गया. महिला ने बताया कि आरोपितों ने न केवल उनकी बेटी की इज्जत पर हमला किया बल्कि विरोध करने पर उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की. पीड़िता के बयान के आधार पर स्थानीय थाना में उड़ियानगंज गांव निवासी राज कुमार साह, सूरज राय और अविनाश राय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की भूमिका की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है