सदर विधायक ने कृषि विज्ञान केंद्र का किया भ्रमण, वैज्ञानिकों से जानीं आधुनिक खेती की बारीकियां

सदर विधायक आनंद मिश्रा ने बुधवार को लालगंज स्थित कृषि विज्ञानं केंद्र का भ्रमण किया.

By ALOK KUMAR | December 17, 2025 10:06 PM

बक्सर. सदर विधायक आनंद मिश्रा ने बुधवार को लालगंज स्थित कृषि विज्ञानं केंद्र का भ्रमण किया. स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 16 से 31 दिसबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत केवीके प्रांगण में साईंकस का पौधारोपण कर किया. समेकित कृषि प्रणाली माडल, कस्टम हायरिंग सेंटर, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम, मेड पर पेड़, प्राकृतिक खेती मॉडल, जैविक खेती प्रदर्शन क्षेत्र, बीज उत्पादन प्रदर्शन प्रक्षेत्र, सीड प्रोसेसिंग प्लांट आदि की संरचना, कार्य प्रणाली, उसकी ताकत, अवसर, जोखिम, एवं कमजोरियां को बहुत ही बारीकी से जानने के लिए कृषि विज्ञानं केंद्र के वैज्ञानिको से विस्तृत जानकारी ली. कृषि विज्ञानं केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ देवकरन ने विधायक को कृषि विज्ञानं केंद्र की क्रियाकलापों से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है