कोरानसराय-नावाडीह मोड़ रजवाहा पर उभरा गड्ढा बना जानलेवा, लोगों को सता रही दुर्घटना की आशंका
कोरानसराय-चौगाईं सड़क से होकर रजवाहा पुलिया होते हुए नावाडीह मोड़ से खेवली की ओर जाने वाली सड़क पर उभरे गड्ढे से लोगों को दुर्घटना होने की आशंका सता रही है.
डुमरांव. कोरानसराय-चौगाईं सड़क से होकर रजवाहा पुलिया होते हुए नावाडीह मोड़ से खेवली की ओर जाने वाली सड़क पर उभरे गड्ढे से लोगों को दुर्घटना होने की आशंका सता रही है, ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, भिखारी सिंह, हरेंद्र सिंह, बिहारी सिंह, धनजी सिंह, विनोद सिंह, विजय प्रताप ने बताया कि वर्षों से इस मोड़ पर गड्ढा उभरा हुआ है, लेकिन अभी तक इस उभरे गड्ढे की मरम्मत नहीं की गयी जिसके चलते प्रतिदिन आसपास के लोगों को दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, लोगों ने बताया कि यह सड़क कोरानसराय रजवाहा मोड़ से होते हुए टुडी़गंज तक जाती है. सड़क काफी खराब हो गयी है, सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभरे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि डुमरांव शहर की सड़क मरम्मत होने के कारण इसी रास्ते से बड़े वाहनों का आवागमन होता है, देर रात तक ओवरलोड ट्रकों के आवागमन होने के चलते सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आएं हैं, ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरानसराय-चौगाईं सड़क स्थित नावाडीह मोड़ पर इस जगह एक बड़ा गड्ढा बन गया है बारिश के दौरान इस गड्ढे में जलजमाव बना रहता है. जलजमाव के कारण आवागमन करने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को सड़क का पता नहीं चल पाता, जिसके चलते वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है और गिरकर जख्मी हो जाते हैं. लोगों ने बताया कुछ दिन पहले एक बाईक चालक इसी गड्ढे में गिर गया और जख्मी हो गया, जिसके चलते ऐसा लगता है कि कहीं यह जगह जानलेवा न बन जाए. लोगों ने बताया कि वर्षों से यह सड़क खराब है, लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं होने से इस सड़क से जुड़े दर्जनों गांव के ग्रामीणों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
