गांधी व शास्त्री जयंती पर रेल कल्याण समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान
दो अक्तूबर गुरुवार को महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर रेल यात्री कल्याण समिति के द्वारा स्वच्छता सह जागरूकता अभियान चलाया गया.
डुमरांव. दो अक्तूबर गुरुवार को महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर रेल यात्री कल्याण समिति के द्वारा स्वच्छता सह जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसके तहत समिति सदस्यों ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत ” के नारे के साथ स्टेशन परिसर की साफ-सफाई की. वहीं इस दौरान रेल यात्रियों से रेलवे स्टेशन सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने की अपील की. समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस स्वच्छता सह जागरूकता अभियान में समिति सदस्यों के अलावा आसपास के लोगों ने भाग लिया. स्टेशन परिसर की सफाई के बाद महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर समिति के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया. तत्पश्चात समिति सदस्यों ने टिकट घर के पूरब से पंच मंदिर तक रेलवे स्टेशन आने-जाने वाली मुख्य सड़क पर महीनों से हुए जलजमाव को लेकर बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं डुमरांव स्टेशन पर आय के अनुरूप एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग के साथ ट्रेनों के ठहराव में हो रहे भेदभाव को लेकर अपना विरोध जताते हुए नारेबाजी की. साथ ही पटना-कोटा का ठहराव अविलंब सप्ताह के सातों दिन सुनिश्चित करने के लिए आवाज बुलंद किया. इस संबंध में समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा की रेलवे को आरा और बक्सर के बीच सबसे ज्यादा आय देने वाले सात प्रखंडों सहित उत्तर प्रदेश व रोहतास जिला के सीमाई इलाके का मुख्य स्टेशन डुमरांव के साथ लगातार भेदभाव तथा अनदेखी किया जा रहा है. जिसको लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगाया गया. बावजूद अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. मजबूरन समिति उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी. इस मौके पर समिति के वरीय सदस्य शक्ति राय, राजकुमार कुंवर, डॉ संजय यादव, रविशंकर सिंह, उपेंद्र तिवारी, मो आरिफ हुसैन, शुभम सिन्हा, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, मनोरंजन शर्मा, अभिषेक आनंद, बब्लू दुबे, वार्ड पार्षद धनंजय पाण्डेय, आरपीएफ के धनंजय सिंह, सुजीत कुमार, दीपक कुमार तथा जीआरपी के तारकेश्वर पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
